Sunday , August 3 2025

सामूहिक विवाह समारोह में 101 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। निर्धन परिवारों की 101 कन्याओं ने रविवार को हुये सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधकर नये जीवन की शुरुआत की। अमौसी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित प्रेम शिवकला लॉन में मानव एकता एसोसिएशन के तत्वावधान में हुये इस समारोह में कई गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। 

समारोह में मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा, मानव एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी सिंह, समाजसेवी मंजरी ओझा, विशिष्ट अतिथि मुख्य संरक्षक डण्डी स्वामी श्री श्री 108 श्री अरुणस्वर आश्रम, संरक्षक प्रो. बउआ सिंह चौहान, हिन्दूवादी नेता गौरव वर्मा एडवोकेट, मोहित मिश्रा, समाजसेवी सौम्या, माया भट्ट, मानसी गुप्ता, प्रदीप पांड्या, सिद्धार्थ, परमात्मा तिवारी, डॉ. डीएस परिहार, केएल श्रीवास्तव, प्रेम चंद्र विश्वकर्मा, आनन्द कुमार, अरविंद तिवारी, अंकित सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

आयोजक संस्था के अध्यक्ष एलपी सिंह ने बताया कि 17वीं बार हो रहे इस सामूहिक विवाह में निर्धन परिवार की 101 कन्याओं का विधि विधान के साथ वर-वधूओं के परिवारीजनों और करीबियों की मौजूदगी में विवाह सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि मानव एकता एसोसिएशन अब तक हजारों निर्धन कन्याओं को वैवाहिक संबंधों में बांध चुकी है। आज हुये सामूहिक विवाह समारोह में तय कार्यक्रम के अनुसार निकाली गयी बारात का द्वारचार कर बरातियों का स्वागत किया गया। इसके उपरान्त सभी सभी जोड़ों का जयमाल कार्यक्रम कराया गया। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम के बाद सभी जोड़ों को गृहस्थी से जुड़े सामानों के साथ विदाई दी गयी।