लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लघु उद्योग भारती के 32वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर लखनऊ इकाई द्वारा सूक्ष्म, लघु उद्योगों के विकास के क्रम में यूपीकोन के सहयोग से रैम्प योजना के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनोज चौरसिया (उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र लखनऊ) ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

यूपीकोन की ओर से देवदत्ता पाण्डेय व विशाल चंदानी ने रैम्प योजना की जानकारी देते हुये उद्योगों के लिये जीरो इफैक्ट जीरो डिफैक्ट, मूल सिद्धान्त उद्योगों के लिये तकनीकी उन्नयन व प्रदेश की सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम नीति के अन्तर्गत उद्यमियों को लाभों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उद्योगों के लिये लागत व बाजार प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिये यह सभी योजनायें अत्यधिक लाभप्रद हैं।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लघु उद्योग भारती का 31वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मधुसूदन दादू (प्रदेश अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि भरत कुमार थरड (प्रदेश महामंत्री) व रवीन्द्र सिंह (अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य/प्रभारी पूर्वी उप्र) की उपस्थिति में प्रारम्भ किया गया। लखनऊ इकाई द्वारा लघु उद्योग भारती के पूर्व पदाधिकारियों के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।

अरूण भाटिया (वर्तमान अध्यक्ष लखनऊ इकाई) ने अपने कार्यकाल वर्ष 2023-25 में संगठन के किये गये कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। रीता मित्तल (संभाग अध्यक्ष अवध) व राम प्रकाश गुप्ता (संभाग महामंत्री अवध) ने अवध संभाग की अन्य जिला इकाईयों के नवीन पदाधिकारियों का परिचय कराते हुये उनका स्वागत व सम्मान किया।

भरत थरड (प्रदेश महामंत्री) ने लखनऊ की वर्ष 2025-27 के लिये चयनित नयी लखनऊ इकाई की घोषणा की। नयी इकाई में केशव माथुर को जिला अध्यक्ष लखनऊ, सुमित मित्तल को उपाध्यक्ष, राजीव शर्मा को जिला महामंत्री व अनुज साहनी को जिला कोषाध्यक्ष की घोषणा की गयी।
केशव माथुर (नवनिर्वाचित अध्यक्ष) ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुये संगठन के विस्तार व उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराया जाना अपनी प्राथमिकता बताया। उद्योग संचालन से जुड़े सभी व्यक्तियों को एक ही परिवार के रूप में पहचान देते हुये सबके सहयोग से उद्योगों को विकसित किये जाने का संकल्प भी लिया गया।

मुख्य अतिथि मधुसूदन दादू ने लखनऊ की नयी इकाई के चयन पर सभी को शुभकामनायें देते हुये अवगत कराया कि पूर्व वर्षो में लखनऊ इकाई का संगठन की प्रगति में महत्वूपर्ण योगदान रहा है। नयी इकाई से अपेक्षा है कि हम सभी संगठन की विचारधारा को प्राथमिकता देने हुये आपसी समन्वय व सहयोग के साथ संगठन को विस्तार देंगे तथा उद्योगों की समस्याओं के निराकरण हेतु निरन्तर प्रयास करते रहेगें। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन व कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal