लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। देश में कम्पीटिटिव एग्जाम्स की तैयारी के लिए टेस्ट प्रेप इको सिस्टम में किए जाने वाले दावों की पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट जेईई और नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में ऐसा पहला संस्थान बन गया है। जिसके स्टूडेंट सलेक्शन और रिजल्ट्स को देश की लीडिंग प्रोफेशनल सर्विस फर्म ई-वाय इंडिया द्वारा स्वतंत्र रूप से सत्यापित किया जा रहा है।
एक ही छात्र की सफलता के कई संस्थानों द्वारा दावा करने के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच ई-वाय इंडिया के साथ एलन की साझेदारी पारदर्शिता के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। दुनिया की सबसे भरोसेमंद ऑडिट फर्मों में से एक ई-वाय से अपने रिजल्ट्स का सत्यापन करवाने के पीछे एलन का लक्ष्य अस्पष्टता को खत्म करना और टेस्ट की तैयारी के इको-सिस्टम में विश्वसनीयता के नए मानक स्थापित करना है।

एलन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नितिन कुकरेजा ने कहा, हमारा मानना है कि विश्वास केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कार्यों से अर्जित किया जाता है। 37 वर्षों से अधिक समय से एलन अकादमिक उत्कृष्टता और वास्तविक परिणामों का पर्याय रहा है। लेकिन वर्तमान में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के युग में ई-वाय इंडिया के माध्यम से अपने परिणामों को सत्यापित करके हम पारदर्शिता, अखंडता और स्टूडेंट फर्स्ट वैल्यू के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहे हैं।
एलन लगातार बेहतर रिजल्ट्स दे रहा है। वर्ष 2024 से रिजल्ट्स ई-वाय इंडिया द्वारा सत्यापित किए जा रहे हैं। जेईई-मेन 2025 के परिणामों में एलन के 33 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप-100 में स्थान प्राप्त किया।
ई-वाय की सत्यापन प्रक्रिया
ई-वाय इंडिया बिना किसी पूर्वाग्रह के स्टूडेंट लेक्शन डाटा और टॉपर रिजल्ट्स को सत्यापित करता है। यह तीसरा पक्ष सत्यापन छात्रों, अभिभावकों और हितधारकों के बीच आत्मविश्वास बढ़ाता है और साथ ही टेस्ट प्रेप इकॉसिस्टम के लिए एक राष्ट्रीय मिसाल कायम करता है।
टेस्ट प्रेप एथिक्स को आकार देना लक्ष्य
इस क्षेत्र में एलन के अग्रणी कदम से अन्य संस्थानों को भी ऐसा ही करने की प्रेरणा मिलेगी, जो पारदर्शिता और जवाबदेही के उच्च मानक को अपनाएंगे। इस पहल से देशभर के छात्रों को लाभ मिलने और भारतीय टेस्ट प्रेप इकोसिस्टम में जनता का विश्वास बहाल करने में मदद मिलने का वादा किया गया है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal