बुनियाद एकेडमी : बच्चों की माताओं के सम्मान में हुआ कार्यक्रम ‘माँ तुझे सलाम’

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मदर्स डे के उपलक्ष्य में सृजन फाउंडेशन एवं सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान द्वारा संचालित बुनियाद एकेडमी में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं के सम्मान का कार्यक्रम ‘माँ तुझे सलाम’ का आयोजन किया गया। यह एक अनूठा कार्यक्रम था। चूंकि बुनियाद एकेडमी अर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का स्कूल है। यहाँ पर पढ़ने वाले अधिकांश बच्चों की माताएं घरों में झाड़ू पौंछा करती हैं। ऐसे में सम्मान पाकर उनके चेहरे पर अलग ही चमक दिख रही थी।

कार्यक्रम का उद्देश्य उनके उस जज्बे को सलाम करना था कि वो विपरीत आर्थिक स्थिति के बाद भी अपने बच्चों की अच्छी ज़िन्दगी के लिए प्रयासरत हैं। सम्मान से पूर्व उनके लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। सभी माताओं को सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव एवं अश्विनी श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मधु अग्रवाल, नीरज सक्सेना, बुनियाद एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. अर्चना सक्सेना, ममता शुक्ला, किरण शर्मा, सुमन यादव, डॉ. अमित सक्सेना आदि उपस्थित रहे।