बाल निकुंज : मिला सम्मान तो खिले यूपी बोर्ड जिला टॉपर्स के चेहरे, टीचर्स व अभिभावक भी सम्मानित


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीते माह घोषित हुए यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के मेधावियों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दबदबा कायम रखा। हाईस्कूल में 9 और इंटरमीडिएट में 5 मेधावियों ने जनपद स्तरीय मेरिट में स्थान हासिल कर सफलता का परचम लहराया। रविवार को बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर शाखा के शिव सहाय जी सभागार में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में सभी मेधावियों के साथ ही अभिभावकों और टीचर्स को भी सम्मानित किया गया।

बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद मनोज कुमार सक्सेना (रीजनल मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया लखनऊ) ने प्रत्येक मेधावी को ₹5100 का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चों की सफलता में माता पिता और टीचर्स का भी अहम योगदान होता है। ऐसे में अभिभावकों को भी अंगवस्त्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही 37 शिक्षक-शिक्षिकाओं को ₹ 6051,‌  ₹6051 का नकद पुरस्कार और सीनियर इंचार्जेस व प्रधानाचार्यों को ₹5100, ₹5100 नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व दुशाला भेंट कर सम्मानित किया गया।

विशिष्ठ अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर मनोज कुमार सक्सेना ने मेधावियों को बधाई देते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा की प्रदेश और जनपद स्तरीय मेरिट सूची में स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को बैंक की ओर से भी सम्मानित किया जाएगा।

कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने कहाकि कक्षा में पढ़ते समय बच्चों को कंसेंट्रेट होकर पढ़ना चाहिए। पूरा ध्यान लगाकर पढ़ने से सारी चीजें अच्छी तरह से स्मरण में बनी रहती हैं। लेखन कला विद्यार्थी की प्रथम सर्वोत्तम पहचान है। इसकी सारी कमियों को दूर कर लें। आप टीचर से भी अच्छा लिखने का प्रयास करें। जो बच्चा टीचर की रिस्पेक्ट करता है उसे ऊंचाइयों पर जाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि रिजल्ट स्टूडेंट का नहीं बल्कि शिक्षक का होता है, बच्चा तो अबोध होता है केवल कर्म करता है सुपर बनने का मार्गदर्शन तो शिक्षक ही देता है। पेरेंट्स को भी समय-समय पर बच्चों पर ध्यान देना चाहिए।

गौरतलब है कि हाई स्कूल की लखनऊ मेरिट में शामिल 20 मेधावियों में 9 मेधावी बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के शामिल हैं। जिसमें बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा की अंशिका यादव ने 94.83 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में दूसरी रैंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम रौशन किया है। वहीं इसी शाखा की अविका दीक्षित, प्रियांशी मौर्या ने 93.83 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में छठी, लवी सिंह चौहान ने 93.67 प्रतिशत अंकों के साथ सातवीं, अंजली शर्मा ने 93.5 प्रतिशत अंकों के साथ आठवीं, विशेष सिंह, रिद्धिमा अवस्थी ने 93.33 प्रतिशत अंकों के साथ नौवीं रैंक हासिल की। जबकि बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग के दानिश यामीन ने 93.33 प्रतिशत अंकों के साथ नौवीं, अंश वर्मा ने 93.17 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं रैंक हासिल की।

वहीं इंटरमीडिएट में बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग की दीपिका शर्मा ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में दूसरी, ब्वॉयज विंग के नितिन कश्यप ने 89.6 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवीं रैंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम रौशन किया है। जबकि बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा के हर्ष मौर्या, मो. अरशद ने 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ छठी, वंशिका गुप्ता ने 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ नौवीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया।