भवानी प्राइवेट ITI : टैबलेट पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की इकाई भवानी प्राइवेट आईटीआई अलीगंज में शनिवार को मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सत्र 2023-24 के पास आउट 36 टेक्निशियन में से अलाभान्वित 16 मेधावियों को राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट उपलब्ध कराया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद केके श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य  जीबी पंत पॉलिटेक्निक लखनऊ) ने सभी 16 मेधावियों को टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि आज हमारा देश टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत आगे निकल गया है। अब हमें नौकरी के  स्थान पर अपने छोटे-बड़े उद्यम स्थापित करके स्वयं की इकोनामी मजबूत करनी चाहिए। साथ ही दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराने की क्षमता डेवलप करने की आवश्यकता है। इस दिशा में हमें सोचना है, जिसके लिए सरकारी तंत्र भी आपको विभिन्न तरह से सहायता उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।

उन्होंने कहा कि जहां हमारा देश कभी टेक्नोलॉजी से लेकर विभिन्न मशीनरी का आयात किया करता था वही आज हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी से लेकर विभिन्न मशीनरी व अस्त्र-शस्त्र का निर्माण कर हम विदेशों को निर्यात करने लगे हैं। यह उपलब्धि युवा पीढ़ी के टेक्निकल ज्ञान के परिणाम स्वरुप ही संभव हो पाया है।

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव, सॉफ्टवेयर इंजीनियर सरफराज अहमद, इंचार्ज संतोष कुमार सिंह तथा सहयोगी शिक्षक  गण उपस्थित रहे।