बॉन ग्रुप के ला अमेरिकाना गॉरमेट ने लांच किया प्रोटीन ब्रेड और रागी मिलेट ब्रेड

नई दिल्ली (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। क्लीन लेबल ब्रेड और बेकरी रेंज के साथ क्लीन ईटिंग में अपनी पहचान बनाने के बाद ला अमेरिकाना गॉरमेट ने न्यूट्रिशन पर केंद्रित होकर ज़ीरो मैदा प्रोटीन ब्रेड और ज़ीरो मैदा रागी मिलेट ब्रेड पेश किए हैं। ये नए ब्रेड उन ग्राहकों के लिए हैं, जो अपने दैनिक आहार में प्राकृतिक सामग्री के साथ भरपूर प्रोटीन और फाइबर चाहते हैं।


इस लॉन्च के बारे में बॉन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के ग्रुप मार्केटिंग हेड दविंदर पाल ने कहा, “हमारी क्लीन लेबल रेंज की सफलता के साथ, प्रोटीन से भरपूर और मिलेट-बेस्ड उत्पादों की मांग बढ़ी है। यह लॉन्च पारंपरिक बेकरी उत्पादों के विकल्प के रूप में ज्यादा प्राकृतिक और स्वस्थ उत्पाद प्रदान करने के हमारे सफर की एक बड़ी उपलब्धि है।”


ला अमेरिकाना प्रोटीन ब्रेड, अपनी फिटनेस का ध्यान रखने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। यह उन लोगों के लिए है, जो अपने दैनिक आहार में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाना चाहते हैं। इसके हर निवाले में 40 ग्राम प्रोटीन मिलता है और 4 स्लाइस दैनिक प्रोटीन की 25% जरूरत को पूरा कर देते हैं। इसे बनाने में मैदा, अतिरिक्त इमल्सीफायर या पाम ऑयल का उपयोग नहीं किया गया है। यह ब्रेड अपनी अच्छी क्वालिटी के साथ सक्रिय जीवन जीने में मदद करता है।


इस लॉन्च के बारे में बॉन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अमरिंदर सिंह ने कहा, “आज ग्राहक खाने-पीने की चीजों को लेकर ज्यादा सावधान हो गए हैं, वो इन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के बारे में पारदर्शिता चाहते हैं। हमारे प्रोटीन ब्रेड और रागी मिलेट ब्रेड इन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं। इनमें बेहतरीन स्वाद के साथ पोषण भी है। हम आहार की वर्तमान जरूरत के मुताबिक स्वच्छ, उच्च गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”


वहीं, रागी बाजरा ब्रेड अनाज की शक्ति के साथ न्यूट्रिशन प्रदान करता है। रागी, मिलेट और जैगरी से बना यह ब्रेड, फाइबर, कैल्सियम और न्यूट्रिशन से भरपूर है। यह सामान्य ब्रेड का एक पौष्टिक और प्राकृतिक विकल्प है। इसमें रिफाइंड शुगर, प्रिजर्वेटिव और मैदा बिल्कुल नहीं हैं। इसलिए यह संतुलित पोषण के लिए उत्तम है।


प्रोटीन ब्रेड और रागी मिलेट ब्रेड दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में उपलब्ध हैं। जल्द ही इन्हें अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। ये उत्पाद ग्राहकों को अग्रणी रिटेल स्टोर्स और ज़ेप्टो पर उपलब्ध हैं। इस लॉन्च के साथ, ला अमेरिकाना गॉरमेट ने स्वच्छ, पौष्टिक और इनोवेटिव उत्पाद सभी को उपलब्ध कराने का अपना उद्देश्य प्रदर्शित किया है, जिससे एक स्वस्थ भविष्य का मार्ग तैयार होगा।