ST. JOSEPH : बच्चों ने सीखे आपात स्थिति से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय

  • जिस देश के लोग सिंदूर नहीं लगाते वह सिंदूर की कीमत क्या जानेंगे : अनिल अग्रवाल

  • सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की सभी शाखाओं में हुआ मॉक ड्रिल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते हुए तनाव को दृष्टिगत रखते हुए सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की राजाजीपुरम, सीतापुर रोड एवं रुचि खंड शाखाओं में आपात स्थिति से निपटने के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं मॉक ड्रिल करवाई गई। जिसका उद्देश्य हवाई हमले के समय आत्मरक्षा, चिकित्सीय सहायता और आपात स्थिति में संयम बनाए रखते हुए स्वयं को बचाने का प्रशिक्षण देना था।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को आपातकाल के समय किस प्रकार संयम बरतना है और अपने को सुरक्षित करते हुए किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए सुरक्षित स्थान पर घर के बड़े बुजुर्गों को पहुंचाने और अन्य लोगों की मदद कैसे करनी है, इसके बारे में मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया।

अनिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना बहुत जरूरी था। भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, भारतीय सेना पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएगी कि पाकिस्तान का नक्शा विश्व पटल से गायब हो जाएगा।

 

भारत वर्ष का प्रत्येक नागरिक आपातकाल की स्थिति में अपनी सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा है और हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस थाना मडिंयांव, चौकी इंचार्ज केशव नगर विशाल श्रीवास्तव, विद्यालय की विभिन्न शाखाओं की प्रधानाचार्या, प्रशासनिक अधिकारी, अध्यापक-अध्यापिकाओं, विद्यालय के कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस जागरूकता कार्यक्रम एवं मॉक ड्रिल का हिस्सा बने।