15 मिनट के लिए रोकी गई मेट्रो, ये थी वजह

  • यूपी मेट्रो ने ब्लैक आउट में लिया हिस्सा, लाइट बंद कर लगभग 15 मिनट के लिए रोकी गईं मेट्रो ट्रेनें

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी मॉक ड्रिल करने के लिए ‘ब्लैक आउट’ में हिस्सा लिया। इसके तहत लखनऊ मेट्रो के आईटी कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर पूरी तरह लाइट बंद कर ट्रेन रोक दी गईं। यहां ब्लैक आउट लगभग 15 मिनट के लिए शाम 7.25 बजे से 7.40 बजे तक रहा।

वहीं आगरा में 8 बजे मेट्रो के सभी स्टेशनों पर 15 स्टेशनों पर ब्लैक आउट हुआ। इन दोनों जगहों ट्रेनों का ऑपरेशन रोक दिया गया। जबकि कानपुर में 9.30 बजे ब्लैक आउट हुआ।

सरकार के दिशानिर्देश पर यह ब्लैक आउट हुआ जिस दौरान किसी भी आपातस्थिति में ट्रेनों का संचालन, यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों को रेगुलेट करने जैसी कई तैयारियों को परखा गया।