लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पुलिस विभाग में कार्यरत स्व. रामजी लाल सैनी (जिनका स्टेट बैंक हुसैनगंज शाखा में खाता था) की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक हुसैनगंज शाखा में क्षेत्रीय प्रबंधक अवंतिका सिंह मिश्रा ने स्व0 सैनी की पत्नी प्रेमलता सैनी को पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत 75 लाख का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने में सदैव सजग एवं तत्पर रहता है।
विनय कुमार (मुख्य प्रबंधक) ने बताया कि पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत पुलिस स्टाफ की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को यह राशि बिना कोई प्रीमियम लिए हुए प्रदान की जाती है। इस अवसर पर क्षेत्र 2 के मुख्य प्रबंधक अभिषेक अमन के साथ हुसैनगंज शाखा के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।