Saturday , April 26 2025

विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड के सहयोग से शांति पब्लिक इंटर कॉलेज गायत्री नगर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी मड़ियांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स को संचारी रोगों और मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर शांति पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अलका मिश्रा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी मड़ियांव की इंचार्ज अध्यापिका सुमन कनौजिया, अध्यापक मोहित, संजीव, रेखा, उषा, रुचि, राम प्रकाश एवं डेंगू योद्धा सत्यम एवं शिवानी ने अपना सहयोग दिया। 

इसके साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें हर रविवार मच्छर पर वार एवं कचरा कचरे दानी में, के नारे लगाकर आसपास की बस्ती में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड से शोभित श्रीवास्तव एवम बीसीएफ शशि मिश्रा भी उपस्थित रहीं।