Thursday , April 24 2025

भीषण गर्मी का कहर, शिक्षण संस्थानों के समय में बदलाव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ में भीषण गर्मी का कहर जारी है। ऐसे में बढ़ते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी विशाखा जी ने विद्यार्थियों के हित में कक्षा-01 से 08 तक के समस्त बोर्डों के सरकारी, परिषदीय, गैर सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों का समय परिवर्तित करने का आदेश दिया है।

25 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों की बाहर, खुले क्षेत्र में कोई भी गतिविधि न कराए जाने के निर्देश दिए हैं।