लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ में भीषण गर्मी का कहर जारी है। ऐसे में बढ़ते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी विशाखा जी ने विद्यार्थियों के हित में कक्षा-01 से 08 तक के समस्त बोर्डों के सरकारी, परिषदीय, गैर सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों का समय परिवर्तित करने का आदेश दिया है।

25 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों की बाहर, खुले क्षेत्र में कोई भी गतिविधि न कराए जाने के निर्देश दिए हैं।