Tuesday , April 22 2025

छात्राओं को बताया पर्यावरण संरक्षण का महत्व, दिलाई ये शपथ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में पृथ्वी दिवस के अवसर पर सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ के सहयोग से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि प्रो. रश्मि बिश्नोई (प्राचार्या, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय) रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया तथा एकल उपयोग प्लास्टिक (Single Use Plastic) के प्रयोग से बचने का आग्रह किया।

इस अवसर पर एनबीआरआई की वैज्ञानिक डॉ. अंजू पटेल ने पृथ्वी दिवस 2025 की थीम “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” (Our Power, Our Planet) पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने पृथ्वी को बचाने के लिए अपनाए जा सकने वाले विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में एनबीआरआई की डॉ. संध्या मिश्रा ने ईआईएसीपी (EIACP) कार्यक्रम तथा भारत सरकार के “Mission LiFE” की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मिशन जनसहभागिता के माध्यम से पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर प्रो. कंचन लता, डॉ. राघवेन्द्र प्रताप नारायण तथा डॉ. ज्योति ने भी पर्यावरणीय चेतना पर व्याख्यान दिए और युवाओं से सतत विकास व प्रकृति संरक्षण की दिशा में योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षक डॉ. शिवानी श्रीवास्तव, डॉ. मीनाक्षी शुक्ला, डॉ. राहुल पटेल, डॉ. राजीव यादव सहित छात्राओं की सहभागिता रही। आयोजकों ने इसे सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी संस्थानों एवं वक्ताओं का आभार प्रकट किया।