Tuesday , April 22 2025

अपराजिता नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट : कुछ इस अंदाज में मनाया गया द्वितीय वार्षिकोत्सव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपराजिता नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट का द्वितीय वार्षिकोत्सव शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान, गोमती नगर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक डा. अनुपमा श्रीवास्तव ,अध्यक्ष प्रो. सीमा सरकार, संरक्षक नीता माथुर एवं मुख्य अतिथि इंजीनियर मनोज श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच महिलाओं को अपराजिता सम्मान से सम्मानित किया गया। जिनमें साहित्य से डॉ. अमिता दुबे, रंगमंच से संध्या रस्तोगी, खेल से आशा सिंह, शिक्षा से प्रो. मंजुला उपाध्याय, आर्मी से स्क्वाडन लीडर डॉ. तूलिका रानी शामिल हैं। कार्यक्रम में संस्था की न्यूजलेटर एवं कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

अपराजिता के साथ वर्ष भर सहयोग करने वाले अतिथियों को अपराजिता वंदन सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था की सीनियर सदस्य डॉ. सृष्टि श्रीवास्तव ने वंचित वर्ग की बच्ची को साइकिल उपलब्ध करायी।

पूजा, अनुष्का ने अपराजिता गीत से रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें मालविका की नृत्य प्रस्तुति, स्मिता के गीत, स्तुति नृत्यम का समूह नृत्य, अपराजिता का समूह नृत्य एवं काजल के अपराजिता गीत ने सबका मन मोह लिया।

अपराजिता अचीवर अवार्ड से साहित्य में रश्मि सिंह, सांस्कृतिक में नीति शुक्ल, शिक्षा में शिखा श्रीवास्तव, बेस्ट एंटरपरेनयोर में संदीप कौर को सम्मानित किया गया। मंच प्रस्तुतीकरण सम्मान से अंजुला और विनीता त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। साथ ही विशिष्ट पुरस्कार विश़ुती, मालविका, रक्षिता, डा. अपूर्वा अवस्थी को प्रदान किए गए।

वर्ष भर आयोजित की गई प्रतियोगिताओ के भी परिणाम घोषित किए गए। वर्ल्ड हैपिनेस डे पर आयोजित गोष्ठी में प्रथम रीमा छाबड़ा, द्वितीय संध्या श्रीवास्तव एवं रश्मि श्रीवास्तव, तृतीय अर्चना श्रीवास्तव एंव नीति शुक्ल रही।

गायन में प्रथम पूजा श्रीवास्तव, द्वितीय शिखा खन्ना, तृतीय अंजू अग्रवाल, नृत्य में प्रथम अंजू अग्रवाल, द्वितीय अर्चना सक्सेना, तृतीय नीति शुक्ला, कविता लेखन में प्रथम शिखा श्रीवास्तव, द्वितीय कल्पना मिश्रा, तृतीय बरखा सिंह एवं स्लोगन में प्रथम अंजू अग्रवाल, द्वितीय निहारिका, तृतीय दया शंकर मिश्रा रहे।

वर्ल्ड हैपिनेस डे गोष्ठी में बरखा सिंह एवं मधु अग्रवाल, गायन में श्वेता श्रीवास्तव एवं नीति शुक्ला, नृत्य में आभा सिन्हा, अंजलि पांडेय, रश्मि श्रीवास्तव, कविता लेखन में बरखा सिंह, रश्मि सिंह, स्लोगन में रागिनी, रिचा गुप्ता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन उपाध्यक्ष डा. क्षितिज शुक्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. क्षितिज शुक्ल, शिखा श्रीवास्तव एवं अर्पणा सक्सेना ने किया।