Tuesday , April 22 2025

विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया अतुल चंद्र अग्रवाल की मूर्ति का अनावरण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डालीगंज स्थित अतुल चौराहे पर लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने अतुल चंद्र अग्रवाल की चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर मूर्ति का अनावरण किया।
महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल ने बताया कि चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर हसनगंज कोतवाली के सामने गद्दी पर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्वेदिक संस्थान के सहयोग से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 35 से अधिक लोगों ने महादान किया।

इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, विवेक तोमर, सौरभ वाल्मिकी, पार्षद रणजीत सिंह, सुदर्शन कटियार, आयुष अग्रवाल, अनुराग साहू, भारत भूषण गुप्ता, अनिल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, कुमकुम राजपूत, मण्डल अध्यक्ष रमन निगम, चन्द्र शेखर गुप्ता, गगन श्रीवास्तव, पारस जैन, राकेश पाण्डेय, लवकुश त्रिवेदी, योगेन्द्र पांडेय, राकेश त्रिपाठी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।