लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के नये परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। इसके पहले वह विश्वविद्यालय में अपर परीक्षा नियंत्रक पद पर रह चुके हैं।
वर्तमान में प्रोफ़ेसर दीपक नगरिया बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, झांसी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने एम टेक एन आई टी कुरूक्षेत्र एवं डॉक्टरेट की उपाधि आईआईटी रुड़की से प्राप्त की है। विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ससमय कराने एवं नई तकनीकी का प्रयोग कर मूल्यांकन कार्य में तेजी लाकर परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करना प्राथमिकता में रहेगा।
