Thursday , April 3 2025

कुर्सी रोड पर HEAL वेलनेस क्लिनिक का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कुर्सी रोड पर हील (HEAL) वेलनेस क्लिनिक का भव्य उद्घाटन हुआ, जो डायबिटीज और लाइफस्टाइल डिसऑर्डर्स के समग्र उपचार के लिए समर्पित है। यह क्लिनिक आयुर्वेद, न्यूट्रिशन, योग और नैचुरोपैथी जैसी प्राचीन पद्धतियों के माध्यम से रोगियों को प्राकृतिक और प्रभावी उपचार प्रदान करने का लक्ष्य रखता है।

उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि विशाल श्रीवास्तव (CEO, eZcare) ने कहा, “हील (HEAL) क्लिनिक डायबिटीज और लाइफस्टाइल डिसऑर्डर्स के लिए एक संपूर्ण समाधान लेकर आया है। आधुनिक चिकित्सा और प्राकृतिक उपचारों का यह संयोजन रोगियों के लिए नई उम्मीद है।” मुख्य अतिथि शिवम उपाध्याय (पार्षद, शंकरपुरवा वार्ड) और दीपक तिवारी (पार्षद प्रतिनिधि) ने भी इस पहल की सराहना की।

समारोह में शकुल श्रीवास्तव (Country BDM, eZcare), डॉ. विकास सिंह, डॉ. आशुतोष, डॉ. रफीक़, डॉ. प्रीति, डॉ. श्वेता, डॉ. सर्वेश और डॉ. कविता ढींगरा जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और HEAL के प्रयासों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बताया।

क्लिनिक के संस्थापक डॉ. दीपक नंदवंशी ने कहा, “भारत को ‘डायबिटीज कैपिटल’ कहा जाता है। हमारा उद्देश्य न केवल डायबिटीज का इलाज करना है, बल्कि इसके प्रबंधन और रोकथाम के लिए समग्र समाधान देना है। यहाँ मरीजों को आयुर्वेदिक उपचार, योग, न्यूट्रिशन कंसल्टेशन और नैचुरोपैथी से बेहतर जीवनशैली की ओर मार्गदर्शन मिलेगा।”