लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मोबिलिटी सेक्टर में महिलाओं को सशक्त बनाने के अपने उत्तरदायित्व को पूरा करते हुए कमर्शियल ईवी निर्माता कंपनी महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड (MLMML) ने जुलाई 2024 में महिंद्रा वी (महिला उद्यमी) हुनर पहल की शुरुआत की थी। इस पहल के तहत, MLMML ने प्रशिक्षित महिला लाभार्थियों को तीन और चार पहिया वाहन लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता प्रदान की।
अब तक कुल 245 महिलाओं को 3व्हीलर/4व्हीलर ड्राइविंग, कस्टमर केयर एग्ज़िक्युटिव और ईवी रिपेयर और मेंटेनेंस जैसे तीन कोर्सेज़ में कुशल बनाया गया। इस अग्रणी प्रोग्राम ने 52 महिलाओं को तीन और चार पहिया वाहन चलाना सिखाया है। स्थायी आजीविका कमाने और वित्तीय स्वतंत्रता पाने के लिए कौशल और संसाधन उन्हें उपलब्ध करवाए गए। MLMML ने लाइसेंसिंग प्रक्रिया को भी सुविधाजनक बनाया है और वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर इन महिलाओं की मदद के लिए लोन के अवसर बढ़ाए हैं।
इस पहल ने 185 महिलाओं को कस्टमर केयर एग्ज़िक्युटिव और 8 महिलाओं को ईवी रिपेयर और मेंटेनेंस के कौशल सिखाये हैं। महिलाओं को इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, सामान्य ईवी शिक्षा और वित्तीय सलाह पर व्यावहारिक ट्रेनिंग दी गयी। इनमें से कई महिलाओं को नौकरी भी मिल गयी है, जिससे उन्हें लंबे समय के लिए रोज़गार के अवसर मिले हैं।
महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी की एमडी और सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा, “महिंद्रा वी (महिला उद्यमी) हुनर पहल गतिशीलता और रोज़गार तक समान पहुंच बनाने की हमारी प्रतिबद्धता है। कौशल विकास और उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाकर, हम ज़्यादा समावेशी और टिकाऊ भविष्य को बढ़ावा दे रहे हैं।”
महिंद्रा वी (महिला उद्यमी) हुनर पहल को शुरू में बेंगलुरु में पायलट कार्यक्रम के रूप में चलाया गया था। MLMMLकी काम्याबी को देखते हुए, अब यह दूसरे शहरों में भी विस्तार करने के लिए तैयार है, जिससे कंपनी के समावेशी होने और अपनी सीएसआर पहल के तहत सकारात्मक बदलाव लाने की सोच को मज़बूती मिलेगी। इस पहल में MLMML की ट्रेनिंग पार्टनर लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी थी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal