लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान (1 से 30 अप्रैल 2025) एवं दस्तक अभियान (10 से 30 अप्रैल 2025) तक संचालित किए जाने के सम्बन्ध में ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक डॉ. मयंक जलोटे (अधीक्षक नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दिरा नगर) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में नगर निगम, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग एवं फैमिली हेल्थ इंडिया, एम्बेड के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।


साथ ही व्यवहार परिवर्तन हेतु उपयोगी कम्यूनिटी ड्राईव गतिविधि के तहत फैमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में संचालित एम्बेड परियोजना के सहयोग से कम्युनिटी वॉलंटियर मोनी गौतम एवं सिमरन ने समुदाय के लोगों को डेंगू मलेरिया के कारण, रोकथाम व उपचार की जानकारी दी। इस अवसर पर नगरीय मलेरिया इकाई के मलेरिया इंस्पेक्टर अविनाश चंद्रा एवं टीम के द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव भी करवाया गया।


कम्यूनिटी ड्राईव गतिविधि अभियान का संचालन टीकापुरवा, मुंशीपुरवा, समोद्दीपुर, लवकुशनगर, बस्तौली आदि बस्तियों में क्षेत्रीय आशा, ज्योति, शिखा, राजकुमारी, बबीता आदि के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ शिक्षा सूचना अधिकारी मनोज कुमार ने आशाओं द्वारा मलेरिया की जांच किए जाने की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आम जन को मलेरिया एवं डेंगू से बचाव एवं पूर्ण उपचार के लिए आशाओं का सहयोग अहम है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal