Thursday , March 13 2025

पुरानी एक्शन फिल्मों से काफी प्रेरित है फिल्म ‘नोवोकैन’ : जैक क्वैड

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। धमाकेदार एक्शन, जबरदस्त स्टंट और रोमांचक मुकाबलों से भरी एक बेहतरीन एक्शन फिल्म दर्शकों की धड़कनें तेज़ कर देती है। ऐसी फिल्में अपने दमदार एक्शन सीक्वेंसेज, यादगार किरदारों और हल्के-फुल्के हास्य के साथ दर्शकों को पूरी तरह बांध लेती हैं। ‘नोवोकैन’ एक ऐसी ही रोमांचक एक्शन थ्रिलर है, जो सस्पेंस और मनोरंजन से भरपूर होगी। इस फिल्म में जैक क्वैड मुख्य किरदार नाथन केन के रूप में नजर आएंगे और यह फिल्म अभी से सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन इस फिल्म में जैक को सबसे ज्यादा क्या पसंद आया? जवाब है- पुरानी क्लासिक एक्शन फिल्में!

जैक क्वैड ने कहा, “नाथन केन का किरदार निभाना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि मैं बचपन से ही एक्शन फिल्मों का बड़ा फैन रहा हैं। खासकर 80 और 90 के दशक की मजेदार एक्शन फिल्में हमेशा से मेरी पसंदीदा रही हैं। जब ये फिल्में सही ढंग से बनाई जाती हैं, तो मुझे बेहद प्रभावशाली लगती हैं। खासकर तब जब वे कोई भावना जगा सर्क या दर्शकों से प्रतिक्रिया हासिल करें। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह पुरानी एक्शन फिल्मों से प्रेरित है, जहां असली मज़ा एक्शन को एंजॉय करने में था।” 

इस किरदार की तैयारी के लिए निर्देशकों ने जैक को कुछ खास फिल्मों की लिस्ट दी, जिन्हें देखने की सलाह दी गई थी। इस बारे में जैक ने कहा, “डैन और बॉबी उन बेहतरीन लोगों में से हैं, जिनके साथ मैंने अब तक काम किया है। उनकी इस प्रोजेक्ट को लेकर जोश और एनर्जी इतनी जबरदस्त थी कि सेट का माहौल खद ही शानदार बन गया। उन्होंने मुझे ‘लीथल वेपन 1 और 2’, ‘डाई हार्ड और हार्ड बॉयल्ड’ जैसी फिल्मों को देखने की सलाह दी, जो वाकई शानदार फिल्में हैं। इसके अलावा, मैंने बिफोर सनराइज़ जैसी रोमांटिक फिल्में भी देखीं। उम्मीद है कि अगर हमने अपना काम सही से किया है, तो ‘नोवोकैन’ एक्शन और रोमांस, दोनों जॉनर में अपनी अलग और मजेदार पहचान बनाएगी।”

जब नाथन केन की प्रेमिका का अपहरण हो जाता है, तो वह अपनी सबसे बड़ी कमजोरी को अपनी ताकत बना लेता है। उसे दर्द महसूस नहीं होता, और यही ताकत उसे अपने प्यार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए प्रेरित करती है।

डैन बर्क और रॉबर्ट ओल्सन के निर्देशन में बनी ‘नोवोकैन’ दमदार एक्शन, रोमांस और सस्पेंस से भरपूर है, जिसमें नाथन अपनी हर कमजोरी को ताकत में बदलते हुए हर मुश्किल से लड़ता है। तेज रफ्तार एक्शन सीक्वेंस, गहरी भावनाएं और एक ऐसी कहानी, जो साबित करती है कि सच्चे प्यार के लिए हर जंग लड़ी जा सकती है- यह फिल्म आपको एक पल के लिए भी सीट से हिलने नहीं देगी।

14 मार्च को होगी रिलीज़ 4Dx में भी मिलेगा धमाकेदार अनुभव!

पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया पेश कर रहा है नोवोकैन’, जो जबरदस्त एक्शन, गज़ब की कॉमेडी और रोमांचक स्टंट्स से भरपूर होगी। यह फिल्म 4Dx में भी उपलब्ध होगी, जिससे इसका अनुभव और भी शानदार हो जाएगा।