Sunday , March 9 2025

बिल्ड भारत एक्सपो 2025 : ODOP उत्पादों को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख पहल ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ODOP)/ MDA योजनाओं के तहत प्रदेश के उद्यमियों और कारीगरों को बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। यह एक्सपो देश और विदेश के व्यापारियों, उद्योगपतियों और खरीदारों के लिए एक प्रमुख मंच प्रदान करेगा। 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों अथवा प्रतिनिधि मंडलों द्वारा एक्सपो में भाग लेने के पुष्टि अभी तक हो चुकी है । अतः ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ODOP) के लिए एक ही स्थान पर इतने देशों तक अपने उत्पादों की पहचान कराने का यह उत्तम अवसर है।

बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का आयोजन भारत मंडपम, प्रगति मैदान न्यू दिल्ली में 19 से 21 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत सहित अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, व्यापार प्रतिनिधियों और निवेशकों की भागीदारी रहेगी। इस एक्सपो में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से ODOP / एक्सपोर्टेबल उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिससे उद्यमियों को अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाने का अवसर मिलेगा।

राज्य सरकार ODOP / MDA योजना के अंतर्गत पंजीकृत उद्यमियों को इस एक्सपो में भाग लेने के लिए विशेष सहयोग और सुविधाएं प्रदान कर रही है। इसके तहत चयनित प्रतिभागियों को स्टॉल, समान भाड़ा तथा आने जाने के किराये का ODOP योजना के अंतर्गत 75%/ तक रीइम्बर्स किया जाएगा।

सभी इच्छुक उद्यमी इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। इच्छुक उद्यमी दूरभाष नंबर 9219979043, 8601855543 से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।