Tuesday , March 4 2025

विकास नगर में लगा निःशुल्क एक्यूपंक्चर परामर्श एवं चिकित्सा शिविर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय एक्यूपंक्चर दिवस पर एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर एण्ड पेन क्लीनिक, विकास नगर में निःशुल्क एक्यूपंक्चर परामर्श एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने भगवान धनवंतरी तथा भारत में एक्यूपंक्चर के प्रवर्तक डॉ. बिजॉय कुमार बसु के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

उन्होंने कहाकि एक्यूपंक्चर चिकित्सा पद्धति जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा भारत सरकार ने स्वतंत्र चिकित्सा पद्धति के रूप में मान्यता प्रदान किया है। कई प्रकार के बीमारियों में एक्यूपंक्चर चिकित्सा पद्धति बहुत ही कारगर हैं। सभी चिकित्सा पद्धति को इंटीग्रेटेड होकर रोगियों के हित में कार्य करना चाहिए।

ओपी श्रीवास्तव ने एक्यूपंक्चर हॉस्पिटल में वार्डो में जाकर चिकित्सा ले रहे मरीजों से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा। एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर के निदेशक डॉ. जी. पार्थ प्रतिम ने बताया कि शिविर में पंजीकृत मरीजों को परामर्श देने के बाद उन्हें एक्यूपंक्चर, इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर, मोक्शबस्शन, हिज़ामा, बीसीएम आदि से उनका इलाज किया गया। पंजीकृत मरीजों को अगले तीन दिन तक निःशुल्क एक्यूपंक्चर चिकित्सा प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी मरीजों का निःशुल्क शुगर जांच भी मेडिकेयर डायग्नोस्टिक्स सेंटर के सौजन्य से किया गया।

डॉ. पार्थ ने बताया कि 57 मरीजों ने पंजीकरण कराया और चिकित्सा लाभ लिया। शिविर में डॉ. आरसी उप्रेती, डॉ. देवज्योति, डॉ. राजेश पाल, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. जहांनारा खान, डॉ. नीरज पांडे, डॉ. एनएन मेहरोत्रा, नजमा, कृष्ण कुमार, कु. नीलम, कु. अंजलि, अब्दुल कादिर, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।