Wednesday , January 22 2025

लक्ष्मण नगरी में सनातनी युवाओं ने निकाली हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा, लिया ये संकल्प

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राम जन्मभूमि मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर सनातनी युवाओं ने बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय कार्यालय कुर्सी रोड से हनुमान सेतु विश्वविद्यालय रोड तक हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा निकाली। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एमएलसी पवन सिंह चौहान ने भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा की शुरुआत की।

यात्रा में मुख्य रूप से अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला, उपाध्यक्ष राम तिवारी, जनविकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी, श्री सतगुरू कबीर जागू आश्रम के गुरूकुल प्रमुख शिव पूजन दीक्षित के अलावा युवाओ में पूर्व ज़िलाध्यक्ष अंशुमान त्रिवेदी, उत्कर्ष गुप्ता, प्रांजल तिवारी, सोभित यादव, पीयूष श्रीवास्तव ,साहिल गुप्ता सहित काफी संख्या में सनातनी युवा मौजूद थे।

युवा हिन्दूवादी नेता अंशुमान त्रिवेदी के नेतृत्व में यात्रा का शुभारंभ करते हुए एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि देश का युवा सनातन धर्म के प्रति जागरूक हो रहा है। भारत कों हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए सड़कों पर उतरने लगा है, जो उदाहरण के रूप में यह हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा सामने है। कुर्सी रोड से प्रारम्भ होकर यात्रा गुडम्बा थाना, टेढ़ी पुलिया, मामा चौराहा, पुराना हनुमान मन्दिर, अलीगंज, कपूरथला, आईटीआई चौराहा होते हुये हनुमान सेतु पहुंची। जहां हनुमान चालीस पाठ के साथ यात्रा समाप्त हुई। यात्रा में शामिल लोगों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में हिन्दू राष्ट्र के स्थापना के संकल्प के साथ हिन्दू युवाओं को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए निरन्तर इस तरह की यात्राएं निकाली जाती रहेगी।