Wednesday , January 15 2025

होमटेल : ‘रंग दे बसंती’ पंजाबी फूड फेस्टिवल शुरू , मनाएं पंजाबी परंपरा और स्वाद का जश्न

  • 15 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक मिलेगा पंजाबी फूड फेस्टिवल का ज़बर्दस्त आनंद
  • परिवार और दोस्तों के साथ अमृतसरी फिश, भुट्टे दा मुर्ग, सरसों का साग और मक्के दी रोटी, बटर चिकन, मटन रोगन जोश, और ज़ीरा आलू के साथ मनाएँ पंजाबी परंपरा के स्वाद का जश्न

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अगर आप पंजाबी व्यंजनों के असली स्वाद का आनंद लेना चाहते हैं, तो होमटेल बाय सरोवर, शालीमार गेटवे मॉल, आलमबाग में आयोजित हो रहे ‘रंग दे बसंती – ए फ़ीस्ट ऑफ ट्रेडिशन एंड टेस्ट’ में शामिल होना न भूलें। यह विशेष पंजाबी फूड फेस्टिवल 15 से 24 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। हर दिन शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक मेहमानों को लाजवाब पंजाबी व्यंजनों का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा।

इस फेस्टिवल में पारंपरिक पंजाबी भोजन के शौकीनों के लिए खासतौर पर तैयार की गईं डिशेज़ में अमृतसरी फिश, भुट्टे दा मुर्ग, मख्खन फिश, सरसों का साग और मक्के दी रोटी, बटर चिकन, मटन रोगन जोश, पनीर मखनी, जीरा आलू और सोया चाप शामिल हैं। मिठाई के शौकीनों के लिए गाजर का हलवा, फिरनी और बंसल के लड्डू का लाजवाब स्वाद भी उपलब्ध होगा।

होमटेल होटल के जनरल मैनेजर राहुल रोहित ने कहा कि यह फूड फेस्टिवल न केवल पंजाबी खानपान का अनुभव कराएगा बल्कि पारंपरिक सजावट और माहौल से आपको पंजाब का अहसास भी कराएगा। इसके साथ ही यहां इवेंट के दौरान IMFL पर हैप्पी आवर्स का भी आनंद लिया जा सकता है।

यह फेस्टिवल एक ऐसा अवसर है जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ पंजाबी परंपरा और स्वाद का जश्न मना सकते हैं। तो आइए, इस अनोखे पंजाबी फूड फेस्टिवल का हिस्सा बनें और लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद उठाएँ।