लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए 60 फिट रोड जानकीपुरम के व्यापारियों ने जानकीपुरम थाने पर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पहुंचे ACP अलीगंज ने बातचीत कर व्यापारियों को शांत कराया। व्यापारियों का आरोप था कि गुरुवार को व्यापारी टीटू आर्या के दुकान के सामने पुलिस जीप हटाने की बात कहने पर अभद्रता की गई। व्यापारियों ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने जेल भेजने की धमकी दी।

पुलिस की कार्यवाही से आक्रोशित व्यापारियों ने शुक्रवार दोपहर दुकानें बंद कर दी और जनहित उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष केके अवस्थी के नेतृत्व में जानकीपुरम थाने पहुंच गए। जहां व्यापारी थाने के मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।


जनहित उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष केके अवस्थी ने आरोप लगाया कि जानकीपुरम पुलिस बेवजह व्यापारियों को परेशान कर रही है। यही नहीं दुकानों के सामने सही तरीके से खड़े ग्राहकों के वाहनों का चालान किया जा रहा है। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भवन निर्माण से जुड़े वाहनों से भी पुलिसकर्मी वसूली करते हैं।

थाने पर धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह भी मौके पर पहुंच गए। ACP ने किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे शिकायत करने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से दूर किया जाएगा। अगर कोई पुलिस कर्मी जानबूझ कर किसी व्यापारी को परेशान करेगा तो उसके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। एसीपी के आश्वासन के बाद व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ और प्रदर्शन समाप्त किया।
प्रदर्शन में गरुणेन्दु लाखन, विवेक श्रीवास्तव, आरके यादव, रमेश यादव, आशुतोष पांडे, विनीत नरूला, शिव शंकर राजपूत, छोटू अग्रवाल, कमलेश्वर सोनी, राजन मेहरोत्रा, एपी अवस्थी, बृजेश यादव, सुनील सिंह सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal