Wednesday , October 30 2024

सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का समापन

बलरामपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अग्रवाल सभा, बलरामपुर द्वारा 65वें श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में कार्यक्रमों का आयोजन 25 सितंबर से प्रारंभ किया गया। बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलकूद एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में श्री हनुमान गौशाला में एक हाथ ठेला, 2 बेलचे एवं 1 बड़ी झाड़ू प्रदान की गई, साथ ही गौसेवा में हरा चारा, गुड़ व चूनी इत्यादि भी प्रदान किया गया।

समारोहों की श्रृंखला में अंतिम दिवस 3 अक्टूबर को प्रातः श्री महाराजा अग्रसेन जी का पूजन, हवन संपन्न हुआ। जिसके पश्चात आयोजित भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सायंकाल श्री महाराजा अग्रसेन जी को माल्यार्पण करके पूजन व आरती के पश्चात सचिव मनीष तुलस्यान द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। अध्यक्ष सौम्य अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में समाज द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में बताया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ।

जयंती समारोह के समस्त कार्यक्रमों में उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं सुशील हमीरवासिया, सहसचिव विनोद बंसल एवं आलोक अग्रवाल सहित निर्मल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, साकेत तुलस्यान, शरद अग्रवाल, अभिषेक सिंघल, अरुण केडिया, अंकित अग्रवाल भोला, विवेक भावसिंहका सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।