Friday , November 22 2024

Lucknow Metro : सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दिया चिकित्सीय परामर्श

  • लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों पर सफाई मित्रों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूपीएमआरसी 17 से 02 अक्टूबर 2024 की बीच देश भर में मनाए जाने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को मुंशीपुलिया, विश्वविद्यालय, सचिवालय एवं आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर सफाई मित्रों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 180 से अधिक सफाई मित्रों की प्राथमिक जांच की गई और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया।

लखनऊ मेट्रो 17 सितंबर से चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत मेट्रो स्टेशनों, कार्यालय एवं डिपो में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर चुका है। इससे पहले 25 सितंबर को सफाई मित्रों के लिए म्यूजिकल चेयर एवं जागरुकता सत्र का आयोजन किया गया। 23 सितंबर को चलती मेट्रो ट्रेन में एनजीओ के अल्पसुविधा प्राप्त बच्चों संग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यूपीएमआरसी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर 17 सितंबर से ही साफ-सफाई से संबंधित पोस्ट कर लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

यूपीएमआरसी के सभी स्टेशनों, कार्यालय एवं मेट्रो डिपो में कर्मचारी स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ कर लोगों को सफाई रखने के लिए जागरुक कर रहे हैं। कानपुर के भी मोतीझील एवं विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर सफाई मित्रों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यूपीएमआरसी 2 अक्टूबर तक इस अभियान के तहत लखनऊ, कानपुर एवं आगरा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करती रहेगी।