Saturday , November 23 2024

छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा -2024 कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं ने अलीगंज क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।

रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी व भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र के इस कार्यक्रम के समन्वयक मनोज कुमार शुक्ला ने किया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जीएसआई परिसर में निगार जहां (वरिष्ठ भू वैज्ञानिक) के नेतृत्व में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की 23 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं स्वच्छता एवं सतर्कता विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएसआई के अपर महानिदेशक राजेंद्र कुमार ने की।

मुख्य वक्ता एके सिंह ने छात्राओं को संबंधित विषय पर व्याख्यान देते हुए संविधान में प्रदत मूल अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों के विषय पर गहराई से प्रकाश डाला। उन्होंने स्वच्छता को सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. शरद कुमार वैश्य ने छात्राओं को स्वच्छता, शुचिता एवं सतर्कता के माध्यम से राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने हेतु प्रेरित किया। जीएसआई के वैज्ञानिक प्रकाश श्रीवास्तव ने छात्राओं को भूकंप एवं उससे बचने के विभिन्न उपाय के बारे में जानकारी दी। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में महाविद्यालय की प्रो. कंचन लता, डॉ. पारुल मिश्रा, डॉ. ज्योति, डॉ. रोशनी, डॉ. राहुल पटेल, डॉ. श्रद्धा द्विवेदी, रुद्र प्रताप शर्मा, शिव शंकर एवं राजेश ने उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।