लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। एसआर ग्रुप के चेयरमैन व विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने शिक्षकों, कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान और वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह चौहान भी उपस्थित रहीं।

एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा, “जब डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ पूर्व छात्रों ने उनके जन्मदिन को मनाने के लिए उनसे संपर्क किया। इस पर डॉ. राधाकृष्णन ने कहा ‘मेरे जन्मदिन को मनाने के बजाय, यह मेरा सौभाग्य होगा यदि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए।’ तब से भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि नव युवकों की ऊर्जा के दिशा-निर्धारण में शिक्षक और शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान होता है। सुष्मिता सिंह ने कहा कि महिला समाज की पहली शिक्षिका होती है, जो बाल्यकाल से ही उचित संस्कार देकर समाज को सुधारने की कोशिश करती है।
 Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					