Friday , January 3 2025

हिन्दू महासभा ने अधिवेशन की तैयारी समीक्षा बैठक संग किया रूद्राभिषेक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी ने मंगलवार को कुर्सी रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय व प्रान्तीय अधिवेशन की तैयारी की समीक्षा बैठक के साथ रूद्राभिषेक भी किया। बैठक के बाद में प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि रामनगरी अयोध्या में 25 अगस्त को होने जा रहे राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय अधिवेशन में मथुरा, काशी, लक्ष्मण टीला समेत बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुये हमलों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।

श्री त्रिवेदी ने बताया कि देशभर से हजारों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अधिवेशन में हिस्सा पहुंच रहे है। जिसकों देखते हुये पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है, और आज पार्टी कार्यालय में हुये रूद्राभिषेक के बाद हुयी बैठक में अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा की गयी और अधिवेशन की सफलता के लिये लोगों को कार्य का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि मथुरा, काशी, लक्ष्मण टीला समेत बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुये हमलों के मुद्दों के अलावा पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की मजबूती को लेकर अधिवेशन में चर्चा की जायेगी और संगठन की भविष्य की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा और विभिन्न धार्मिक मुद्दों पर एक साझा दृष्टिकोण तैयार किया जाएगा।