Thursday , January 15 2026

हिन्दू समाज पार्टी ने जनसमस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड के अंतर्गत शिव सिटी जरहरा सुगामऊ के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में बिजली, सड़क, पानी की समस्या को लेकर हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहित मिश्रा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

गौरव वर्मा ने कहाकि थोड़ी देर की बारिश में हुए जलभराव ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है। उन्होंने इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड के पार्षद राम कुमार वर्मा को नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में मोहित मिश्रा, मनीष साहू, प्रशांत कुमार, कृपा शंकर अवस्थी, अंजुल चौधरी, संदीप पांडेय सहित अन्य लोग लोग उपस्थित रहे।