Wednesday , November 27 2024

हाथरस में सत्संग के दौरान बड़ा हादसा, महिलाओं व बच्चों सहित दो दर्जन से अधिक की मौत

हाथरस (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान अचानक भगदड़ मचने से दो दर्जन से अधिक भक्तों की मौत हो गई। वहीं घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक सिकंदराराऊ से एटा रोड पर स्थित गांव फुलरई में यह हादसा उस वक्त हुआ जब सत्संग सुनने पहुंची हजारों की भीड़ सत्संग होने के बाद बाहर निकल रही थी। इस दौरान वहां अचानक भगदड़ मच गई।

एटा सीएमओ के मुताबिक सिकंदराराऊ के पास हो रहे सत्संग में भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। उनके अनुसार मृतकों में 23 महिलाएं, 3 बच्चे व एक पुरुष शामिल हैं। अस्पताल में लगातार घायलों को लाया जा रहा है। जिनकी हालत गंभीर है, ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं अपुष्ठ जानकारी के मुताबिक अभी तक 50 से अधिक भक्तों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।