लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बैंक दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबन्धक शरद स चांडक ने सामाजिक सेवा दायित्व के अंतर्गत लखनऊ के दो वृद्धाश्रमों, अनाथालयों, मूक-बधिर स्कूलों आदि के उन्नयन के लिए कल्पना जन जागृति समिति को रु. 16 लाख की चेक भेंट की। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण के लिए #एकपेड़माँके नाम अभियान के तहत लखनऊ मण्डल में 11,000 पौधे लगाए गए।
परिसर में दान उत्सव कार्यक्रम, रक्त दान शिविर एवं स्टाफ सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया है। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal