Saturday , January 11 2025

उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ का 39वां वार्षिक महाअधिवेशन 26 जून को

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ का 39वां वार्षिक महाअधिवेशन 26 जून को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। अभियन्ता संघ के महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि महाधिवेशन में दो खुले सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल होंगे और द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर होंगे।


उन्होंने बताया कि प्रथम सत्र में विशिष्ट अतिथि के तौर पर ऊर्जा निगमों के प्रबंध निदेशक उपस्थित रहेंगे तथा द्वितीय सत्र में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रमुख सचिव ऊर्जा नरेन्द्र भूषण होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम सत्र इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रातः 11.30 बजे से प्रारम्भ होगा और द्वितीय सत्र अपराह्न 03 बजे से होगा। महाधिवेशन में प्रदेश के सभी जनपदों एवं परियोजनाओं से बड़ी संख्या में बिजली अभियन्ता उपस्थित होंगे।