मशहूर भजन सम्राट अनूप जलोटा के स्वरों से अयोध्या में बहेगी सुंदर कांड पाठ की बयार
अयोध्या (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राम नगरी अयोध्या में ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार के अवसर पर वामा एप के सानिध्य में रामकथा पार्क में सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मशहूर भजन सम्राट अनूप जलोटा अपनी सुरीली आवाज से सुंदर कांड का पाठ करेंगे और भक्तों को भाव विभोर करेंगे।
वर्चुअल मंदिर एस्ट्रोलॉजी एप (वामा) के फाउंडर ज्योतिषाचार्य डा. आचार्य देव ने बताया कि ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल की महत्वता विश्वविख्यात है और अगर ऐसे में अयोध्या वासियों को भजन सम्राट अनूप जलोटा की वाणी से सुंदर कांड का पाठ सुनने को मिलेगा तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। वामा एप देश दुनिया के मंदिरों को ऑनलाइन लाने के लिए प्रयासरत है, जिससे भक्तों की भगवान से दूरी कम हो सके और जो भक्त किसी कारण वश भगवान से प्रत्यक्ष भेंट नहीं कर पाते उन्हें डिजिटली भगवान के दर्शन करा सकें। हनुमानगढ़ी के दर्शन भी आप वामा एप के माध्यम से निशुल्क कर सकते हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal