Saturday , January 11 2025

अपराजिता जज़्बा जीत : सुंदरकांड पाठ संग भंडारे में उमड़ी भीड़

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ज्येष्ठ मास के तृतीय शनिवार को अपराजिता जज़्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा राम जानकी मंदिर, टिकैतराय तालाब में सुंदर काण्ड पाठ व भंडारा आयोजित किया गया l समूह की सदस्यों द्वारा पूजन सुंदर काण्ड पाठ के पश्चात मधुर भजनावली भी हुई। जिसके पश्चात शीतला देवी वार्ड के पार्षद अनूप कमल ने भंडारे का शुभारंभ किया। भंडारे में भक्तों ने बूंदी, शर्बत एवं पूड़ी-सब्जी का प्रसाद चखा।

अपराजिता ब्रांड एंबेसडर आद्या श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव एवं उनकी माता जी साधना श्रीवास्तव ने भी प्रसाद वितरित किया। ट्रस्ट की संस्थापक डॉ. अनुपमा, अध्यक्ष प्रो. सीमा सरकार, संरक्षक अंजली, उपाध्यक्ष डॉ. क्षितिज, कोषाध्यक्ष अर्चना, गीता, निधि, अपर्णा, आरती, प्रीति, विनीता, मीडिया प्रभारी संध्या किरण, मनीषा, डॉ. अमिता, सुनीता सिंह, रश्मि, कमलेश आभा, संजया, अंजुला, अंजू सहित सभी अपराजिता सदस्यों ने सहयोग किया।