लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। निफा उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की ऑनलाइन मीटिंग ज़ूम के माध्यम से शनिवार को हुई। मीटिंग में प्रदेश कार्यकारिणी की संरक्षक महारानी अंजू सिंह जौनपुर से, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दूबे रेनुकूट से, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता वाराणसी से, प्रदेश कार्यालय सचिव आलोक अग्रवाल बलरामपुर से, गोरक्ष प्रांत के ज़ोनल कोर्डिनेटर अमर सिंह गोरखपुर से एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष सम्मिलित हुए।
इस ज़ूम मीटिंग में सर्वप्रथम सबका आपस में परिचय कराया गया। तत्पश्चात संरक्षक ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनसे निफा संगठन को प्रदेश में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुदृढ़ करने के लिए कहा। अध्यक्ष द्वारा निफा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जनपदों में शीघ्र ही सैनिटरी नैपकिन के वितरण की जानकारी भी साझा की गई। जिसमें सर्वप्रथम बलरामपुर, फतेहपुर एवं सोनभद्र जिलों में इनका वितरण निफा के माध्यम से कराए जाने से अवगत कराया गया। पूर्व में इस योजना के अंतर्गत वाराणसी में इनका वितरण कराया जा चुका है।
इसके पश्चात सभी जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों ने अपनी बात रखीं एवं निफा को प्रदेश में सर्वोत्तम संस्था के रूप में अग्रिम पंक्ति में रखने हेतु अपनी वचनबद्धता दर्शायी। समस्त जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यालय सचिव ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश स्तरीय अगली बैठक 15 दिन बाद कराने की संस्तुति के साथ ज़ूम मीटिंग समाप्त की गई।