Friday , September 20 2024

उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ का 39वां वार्षिक महाधिवेशन 27 जून को

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ का 39वां वार्षिक महाधिवेशन 27 जून को लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। वार्षिक महाधिवेशन में बेहतर उपभोक्ता सेवा सुनिश्चित करने, राजस्व वसूली में वृद्धि करने, विद्युत चोरी पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व विद्युत उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ ऊर्जा क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों, विकास की अन्य सम्भावनाओं, अभियन्ताओं के अपेक्षित योगदान तथा विद्युत अभियन्ताओं की विभिन्न लम्बित न्यायोचित समस्याओं पर विस्तृत विचार विमर्श किये जायेंगे। 

अभियन्ता संघ के महासचिव इं0 जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभियंता संघ के 39वें वार्षिक महाधिवेशन के सफल आयोजन के लिए शुभकामना संदेश दिया है। ‘‘शुभकामना संदेश में यह कहा गया कि राज्य की जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में ऊर्जा निगमों में कार्यरत अभियन्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य सरकार अभियन्ताओं के हितों के प्रति संवेदनशील है तथा उनसे अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति तत्परता की अपेक्षा करती है।’’