Saturday , January 11 2025

आपका एक वोट देश निर्माण का सहभागी बनेगा : कौशल किशोर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर ने रविवार को पंडित खेड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुये भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट देश निर्माण का सहभागी बनेगा। नशा मुक्ति के क्षेत्र में उन्होंने जो संकल्प लिया है उसके विषय में भी चर्चाएं की और कहा कि हम भारत को नशा मुक्त बनाएंगे। 

इस मौके पर पंडित खेड़ा की पार्षद गीता देवी, संजय गुप्ता, एडवोकेट अरुण शुक्ला, विनीत मिश्र, मंजीत सिंह, अमितेश शुक्ल, उपेन्द्र पाठक, कृष्ण कुमार तिवारी, लवलेश भाटिया, आशीष पांडेय, कुलदीप पाण्डेय, अनुज तिवारी, अरुण शुक्ला, ब्रह्म शंकर सिंह, हरिभान सिंह, गुरमीत सिंह आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन मंजीत सिंह और विनीत मिश्रा ने किया।