हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा ने लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से किया नामांकन
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा ने लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर हिन्दू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन तिवारी, भारतीय जन-जन पार्टी के संस्थापक संरक्षक मनीष महाजन, हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहित मिश्रा, गौरव गोस्वामी सहित कई लोग मौजूद थे।
इससे पहले पार्टी के प्रत्याशी गौरव वर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सैकड़ों समर्थकों के साथ तय समय प्रातः 11 बजे खाटू श्याम मंदिर, निकट गोमती तट, न्यु हैदराबाद एकत्र हुए। जहां से जुलूस के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट रवाना हुये। नामांकन दाखिल करने से पूर्व हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रत्याशी गौरव वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनता के बीच चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने का विश्वास दिलाया। उन्होंने शहर के मतदाताओं पर विश्वास जताया कि वह शहर के वास्तविक विकास के लिए हिन्दू समाज पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाएंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal