Saturday , January 17 2026

संगीतमय सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा संग हुआ भंडारा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हनुमान जयंती के मौके पर यूपीपीसीएल के क्रिकेटर प्रदीप वर्मा द्वारा सभी के सहयोग से बीकेटी विद्युत वितरण खंड कार्यालय जीपीआरए पॉवर हाउस पर सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया।

बजरंगबली के पूजन के बाद पंडित ओंकार शंखधर भजन मंडली ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा संग भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय कर दिया। आरती के पश्चात आयोजित भंडारे में भक्तों ने पूड़ी सब्जी व बूंदी का प्रसाद चखा।

इस मौके पर लेसा ट्रांसगोमती के मुख्य अभियंता (प्रथम) सुनील कपूर, मुख्य अभियंता (द्वितीय) आशीष अस्थाना, अधीक्षण अभियंता (दशम) इं. अरुण कुमार रॉय, अधीक्षण अभियंता (षष्टम) इं. दीपक कुमार, लेसा ट्रांसगोमती के अधिशासी अभियंता (द्वितीय) अंकित कुमार, बीकेटी के अधिशासी अभियंता दिनेश पाल सिंह, जीपीआरए के उपखंड अधिकारी विजय प्रताप सिंह, अवर अभियंता विशाल चौधरी सहित कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।