Sunday , November 24 2024

रूद्राभिषेक, शिवपूजन संग आयोजित किया भजन संध्या, आकर्षण का केंद्र रही झांकियां

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ, होली खेले मसाने में, ऐसी सुबह न आये, आये न ऐसी शाम जैसे भजनों से माहौल शिवमय हो गया। मौका था श्री शिव पार्वती बर्फानी सेवा संस्थान द्वारा नहर रोड जानकीपुरम स्थित महानंदा रिसोर्ट में आयोजित शिव भजन संध्या व सम्मान समारोह का। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहाकि जिस घर में धर्म का कार्य होता है वहां की संस्कृति, संस्कार व वातावरण बदल जाता है।

शिवपूजन व रुद्राभिषेक, आरती से शुरू हुए कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत प्रथम पूज्य श्रीगणेश, बजरंगबली, शिव परिवार की मनोरम झांकी व राधा कृष्ण संग फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। वहीं भण्डारे में भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

संगठन के अध्यक्ष अरुणेन्द्र कुमार मौर्या ने बताया कि विगत 17 वर्षों से संगठन द्वारा भण्डारे का आयोजन जन सहयोग से किया जा रहा है। इससे अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को भोजन विश्राम की सहूलियत मिलती है। इस वर्ष भी कश्मीर के बालटाल पुलपार में भोलेनाथ की कृपा से 29 जून से 18वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है।

इस मौके पर भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान, निशा तिवारी (पार्षद जानकीपुरम प्रथम), सौरभ तिवारी (पार्षद प्रतिनिधि), प्रमोद तिवारी (महानंदा रिसार्ट), कमलेश्वर सोनी, मृत्युन्जय सिंह चौहान एडवोकेट ‘कवि’, मुकेश शुक्ला, डा. अमित सिंह, राकेश रस्तोगी, कृष्ण कुमार लोधी, अनिल कुमार पाण्डेय, अखिलेश गुप्ता, मनोज कुमार मिश्रा, विजय कुमार यादव एडवोकेट, अवधेश कुमार अगबाल, राजेश कुमार मौर्या, आलोक पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह, पंकज मौर्या, अनन्त राम तिवारी, अमर सिंह लोधी, वीरेन्द्र यादव, राजकुमार सोनी एडवोकेट व अनन्य शिव भक्त मौजूद रहे।