Sunday , November 24 2024

विकास नगर में सीवर लाइन डालने का काम पूरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सुएज़ इंडिया ने सड़क धंसने के बाद वन सिटी वन ऑपरेटर पहल के तहत विकास नगर की सीवर लाइन डालने का काम पूरा किया। सड़क धँसने पर टीम ने 2.5 मीटर एनपी3 क्लास आरसीसी पाइपों के साढ़े चार नई पाईप बिछायी हैं।

स्वेज़ इंडिया ने सीवर प्रणाली के भीतर गैस के दबाव के निर्माण को रोकने के लिए नए वेंटिलेशन नलिका का भी निर्माण किया, जो भविष्य में सड़क के ढहने को रोकने में एक महत्वपूर्ण कारक है।

राजेश मठपाल (परियोजना निदेशक, सुएज़ इंडिया) ने बताया कि पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा बारीकी से की गई। जल कल विभाग आवश्यक सड़क मरम्मत शुरू करने, प्रभावित क्षेत्र में पूर्ण कार्यक्षमता और सुरक्षा बहाल करने के लिए जल्द ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के साथ समन्वय करेगा। उन्होंने मरम्मत के दौरान स्थानीय निवासियों को उनके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही जल कल विभाग द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन और निरीक्षण के लिए भी आभार जताया। 

 –