लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। साइकिलिंग को खेल के तौर पर अपनाने के लिए प्रोत्साहन व विभिन्न तरह के लाभों पर चर्चा के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 15 अप्रैल को मॉडर्न अकादमी, विनय खंड-2, गोमतीनगर में आयोजित किया जाएगा।
मॉडर्न एकेडमी व पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस) मौजूद रहेंगे।
मॉडर्न अकादमी की प्रधानाचार्या रूपाली पाण्डेय ने बताया कि सुबह 8:30 बजे से होने वाले इस सेमिनार में अतिथि वक्ता गण लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल पुरी व मेजर जनरल (रिटायर्ड) एवीके मोहन होंगे। यह दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट है। इस सेमिनार की अध्यक्षता मॉडर्न अकादमी के निदेशक सुनील तुली एवं राजीव तुली करेंगे।
इस सेमिनार में साइकिलिंग के माध्यम से ह्दय संबधी रोगों की रोकथाम, हड्डियों व मांसपेशियों की मजबूती व मानसिक स्वास्थ्य में सुधार व पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मुद्दो पर चर्चा होगी। जिसके माध्यम से आम जनमानस को साइकिलिंग को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर पीसीए महासचिव डा. आनन्द किशोर पाण्डेय भी मौजूद रहेंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal