Thursday , September 19 2024

CSIR-CDRI : PI-CHeCK के तहत चल रहे स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीएसआईआर- केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान में 4 से 10 अप्रैल तक आयोजित फिनोम इंडिया-सीएसआईआर हेल्थ कोहोर्ट नॉलेजबेस (PI-CHeCK ) के तहत सप्ताह भर से चल रहे स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन हो गया।

इस शिविर का आयोजन सीएसआईआर-सीडीआरआई कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के साथ-साथ उनके परिवार के लिए स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना एवं समय पर रोग की पहचान को सुविधाजनक बनाने के लिए गया था। शिविर का उद्देश्य भारतीय जनता के बीच कार्डियोमेटाबोलिक बीमारियों के जोखिम तथा कारकों की पहचान करना था। जिन्हें हाल के वर्षों में भारतीय आबादी के बीच प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं के रूप में पहचाना गया है। 

PI-CHeCK पांच वर्षीय कार्यक्रम है जो वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के द्वारा शुरू किया गया है। यह पहल एक पूर्णत: समृद्ध स्वास्थ्य जांच के लिए सीएसआईआर परिवार को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। सीएसआईआर पूरे देश में स्थित 37 प्रयोगशालाओं के नेटवर्क के साथ भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत भारत के सबसे बड़े अनुसंधान और विकास संगठनों में से एक है। सीएसआईआर-आईजीआईबी, नई दिल्ली पीआई-चेक स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए नोडल प्रयोगशाला है।

सीएसआईआर-सीडीआरआई में जांच शिविर का उद्घाटन 4 अप्रैल को संस्थान की निदेशक डॉ. राधा रंगराजन द्वारा किया गया था। इसे स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों एवं स्वयंसेवकों की एक टीम ने संचालित किया था। सीएसआईआर-सीडीआरआई टीम का नेतृत्व डॉ. अमित लहिरी, डॉ. मृगांक श्रीवास्तव एवं डॉ. विवेक भोसले ने किया। जबकि सीएसआईआर-आईजीआईबी टीम का नेतृत्व डॉ. सुधीर रोहिल्ला ने किया। सीडीआरआई से डॉ. शैल सिंह और उमेश कुमार ने परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कई शोधकर्ता विद्वानों और छात्रों ने शिविर के लिए स्वयंसेवकों के रूप में कार्य किया।

PI-CHeCK पहल का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य कल्याण एवं जांच के माध्यम से “स्वस्थ भारत विकसित भारत” सुनिश्चित करना है। सीडीआरआई निदेशक ने कहाकि PI-CHeCK सिर्फ एक स्वास्थ्य जांच शिविर नहीं बल्कि यह हमारे देश के अद्वितीय स्वास्थ्य परिदृश्य को समझने की दिशा में एक अग्रणी कदम है। PI-CHeCK के माध्यम से विविध डेटा एकत्र करके, सीएसआईआर अनुकूलित स्वास्थ्य देखभाल समाधानों का मार्ग प्रशस्त करने तथा चिकित्सा ज्ञान की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है।  

सीएसआईआर-सीडीआरआई के जांच शिविर में 310 से अधिक वैज्ञानिकों, कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके परिवारों की भागीदारी देखी गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में विभिन्न जांच हुए। जिसमे रक्त परीक्षण, रक्तचाप की निगरानी, रक्त शर्करा स्तर का परीक्षण, रक्त कोलेस्ट्रॉल स्तर की निगरानी, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), ईसीजी, लिवर फाइब्रोस्कैन, फेफड़ों के लिए स्पिरोमेट्री एवं ऑसिलोमेट्री जैसे कई परीक्षण शामिल थे। 

सभी सीएसआईआर प्रयोगशालाओं में यह जांच शिविर पूरा होने के बाद, यह स्वास्थ्य समूह अध्ययन 10,000 से अधिक व्यक्तियों की जीवनशैली तथा आहार संबंधी आदतों के बारे में दीर्घकालिक व्यापक डेटा उत्पन्न करेगा। जो स्वास्थ्य सेवाओं के मार्गदर्शक के रूप में काम करेगा।