Thursday , September 19 2024

बाल निकुंज : सम्मान पाकर खिले BOYS विंग के मेधावियों के चेहरे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर BOYS विंग के जूनियर और सीनियर कक्षाओं के 566 मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात स्टूडेंट्स ने “ओ मात-पिता तुम्हें वंदन, मैंने किस्मत से तुम्हें पाया…” गीत संग माता-पिता के योगदान के लिए उनकी आरती उतारी तो सभी भावुक हो गए। 

प्रबंध निदेशक ने 96% से 100% अंक प्राप्त करने वाले  10 मेधावियों को प्लैटिनम अवार्ड,  90% से 95% ‌के‌ 42 मेधावियों को डायमंड अवार्ड, 80% से 89% के‌  168 मेधावियों को गोल्डन अवार्ड, 70% से 79% तक 320 मेधावियों को सिल्वर अवार्ड और 60% से 69% अंक प्राप्त करने वाले 116 मेधावियों को पर्ल अवार्ड से विभूषित किया। 

सम्मान समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक के साथ उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, गर्ल्स विंग की प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, इंचार्ज अंशू मिश्रा एवं रीना पाण्डेय सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।