मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प
वैश्य समाज ने दिया राजग को खुला समर्थन
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ वैश्य समाज ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है। शनिवार को इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रभारी की नियुक्ति की। यूपी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डा. नीरज बोरा के मार्गदर्शन में वैश्य समाज यूपी के सभी लोक सभा क्षेत्रों में बैठकें, जनसभा के साथ ही टोलियां बनाकर सघन जनसम्पर्क अभियान चलायेगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन यूपी के प्रदेश महामंत्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि गत 1 व 2 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के कटरा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था कि लोकसभा के आम चुनाव में वैश्य समाज बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभायेगा तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए जनजागरण करेगा। इसके साथ ही सनातन की रक्षा और राष्ट्रहित की गतिविधियों व नीतियों को लेकर गहन विचार विमर्श के उपरान्त निर्णय लिया गया कि वैश्य महासम्मेलन भाजपा को प्रचण्ड जनादेश दिलाने में महती भूमिका निभायेगा। इसी क्रम में शनिवार को केन्द्रीय कार्यालय द्वारा 80 लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रभारीगण क्षेत्र में प्रवास करेंगे। वहीं जनपद के वैश्य मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर, नगर निकायों के अध्यक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए जिलाध्यक्ष के संयोजन में लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जाएगा। भाजपा व सहयोगी दल के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की जायेगी। जिन वरिष्ठ पदाधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है उनमें दीपक मित्तल को सहारनपुर, राजेश शंकर राजू को कैराना और अमरोहा, रामराजीव सिंघल को बिजनौर, गौरव अग्रवाल को नगीना, अमित वार्ष्णेय को मुरादाबाद, बदायू, प्रतापगढ़ व मीरजापुर, नवनीत अग्रवाल को रामपुर, किशोर गुप्ता को पीलीभीत व धौरहरा, जितेन्द्र रस्तोगी को मेरठ, आजमगढ़ व कुशीनगर, अशोक अग्रवाल को बागपत, जगमोहन गुप्ता को गाजियाबाद, फतेहपुर व जौनपुर, अशोक गोयल को गौतमबुद्धनगर, देवेन्द्र अग्रवाल को बुलन्दशहर, लोकेन्द्र करवा को अलीगढ़, मिथलेश अग्रवाल को मथुरा, एटा व गोरखपुर, गिरीश रत्न को संभल, दिनेश चन्द गुप्ता को हाथरस व सीतापुर, रविकान्त गर्ग को आगरा व फैजाबाद, सचिन गोयल को फिरोजाबाद, अनुराग गुप्ता को मैनपुरी व कन्नौज, आकाश अग्रवाल को आंवला, मनोज अग्रवाल को बरेली, राममोहन गुप्ता को शाहजहांपुर, राकेश गुप्ता को खीरी, डा. अजय गुप्ता को हरदोई व रायबरेली, राहुल जायसवाल को मिश्रिख, डा. धनंजय गुप्ता को उन्नाव, चन्द्रांशु गोयल को फर्रुखाबाद, इंजी. सुशील गोयल को इटावा, डा. दिलीप सेठ को कानपुर व झांसी, उमाशंकर गुप्ता को अकबरपुर, प्रदीप जैन को बहराइच व महाराजगंज, डा. डीसी गुप्ता को मोहनलालगंज, डा. अनुपमा जायसवाल को लखनऊ, आशीष गुप्ता को अमेठी व लालगंज, सन्तोष गुप्ता को जालौन, नीरज गुप्ता को हमीरपुर व राबर्ट्सगंज, शिवकुमार सोनी को बांदा व बांसगांव, शीतला प्रसाद केसरवानी को कौशाम्बी, डा. अनिल गुप्ता को बाराबंकी, पंकज गुप्ता पंकी को कैसरगंज, जग प्रसाद गुप्ता को गोण्डा, अशोक अग्रहरि को सुल्तानपुर, रवि साहू को फूलपुर, रमेश अग्रहरि को इलाहाबाद, रघुनन्दन चौरसिया को अम्बेडकरनगर, श्यामकरन टेकड़ीवाल को श्रावस्ती, पवन कसौंधन को डुमरियागंज, घ्रुव अग्रहरि को बस्ती, अशोक लोहिया को संतकबीरनगर, डीपी गुप्ता को मछलीशहर, अमरनाथ अग्रवाल को भदोही, गोपाल अग्रवाल को देवरिया, नरेन्द्र अग्रहरि को घोसी, नन्दलाल जायसवाल को सलेमपुर, विनोद कुमार वर्मा को बलिया, शिवकुमार गुप्ता को गाजीपुर, अशोक कुमार गुप्ता को चन्दौली तथा अटल गुप्ता को वाराणसी का प्रभारी बनाया गया है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal