Monday , November 25 2024

महर्षि यूनिवर्सिटी : एनएसएस के स्वयंसेवकों ने चलाया साक्षरता अभियान, दिया ये संदेश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में अल्लूनगर डिगुरिया में चल रहे विशेष शिविर के पंचम दिन स्वयंसेवकों ने साक्षरता अभियान चलाया। जिसके अन्तर्गत स्वयंसेवकों ने छोटी – छोटी टोली बनाकर ग्रामीणों से जन सम्पर्क कर उन्हें पढ़ने लिखने एवं शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवकों ने रैली निकाली और शिक्षा से सम्बन्धित विविध स्लोगन बोलकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

डॉ. सपन अस्थाना (कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई -01 एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण) ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा है” एक बहुत बड़ा संकल्प है। स्वच्छ भारत मिशन निरन्तर सफलता की ओर अग्रसर है, इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का बहुत योगदान है। स्वच्छता से अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छे स्वास्थ्य से अच्छा कौशल एवं अच्छे कौशल से जीवन में सफलता प्राप्त होती है। सम्पूर्ण सफलता के मूल में स्वच्छता के विविध स्वरूप निहित है। चाहे वह भौतिक स्वच्छता हो या चाहे वह मानसिक स्वच्छता ही क्यों न हो।

राम प्रकाश दीक्षित (कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई -02) के कुशल मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने साक्षरता अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया।