Saturday , January 17 2026

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी ने लखनऊ लोकसभा सीट से पंकज सिंह को बनाया उम्मीदवार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी ने लखनऊ लोकसभा सीट से एडवोकेट पंकज सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। पंकज सिंह ने कहा कि प्रत्याशी की फोटो ही उनका चुनाव चिन्ह होगा। इसी सिद्धांत के आधार पर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी चुनाव लड़ाती रही है। इस बार भी लोकतान्त्रिक मूल्यों को मजबूत करने और क्लीन पॉलिटिक्स हेतु पार्टी स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को ही टिकट दे रही है। एडवोकेट पंकज सिंह गत विधानसभा चुनाव में लखनऊ के बक्शी तालाब क्षेत्र से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे।