Friday , September 20 2024

मोदी को समर्थन देने के लिए जुटे पसमांदा मुसलमान

फिर एक बार मोदी सरकार का किया आह्वान 

– हर गरीब हर घर को योजनायें पहुँचाने में सफल हुई भाजपा सरकार : आतिफ़ राशिद

– गांव गांव गली गली पहुँचा भाजपा सरकार का विकास का काम : जावेद मलिक 

दादरी (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आज मदरसा करीम उल उलूम में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक द्वारा आयोजित पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के शानदार 9 वर्ष उपलब्धियों भरे 9 वर्ष, इन 9 वर्षों ने इस देश की तस्वीर बदलने का काम किया है। 2014 से पहले देश मे अराजकता का माहौल था आय दिन दंगे होते थे, डर का माहौल था भय का माहौल था। लेकिन 2014 मे मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसी मे हिम्मत नही हैं कोई दंगा कर दे या आतंकी घटना को अंजाम दे दे। उत्तर प्रदेश मे 2017 से पहले जंगलराज था 2017 के बाद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब कानून का राज है। उत्तर प्रदेश जैसी कानून व्यवस्था कहीं नही है गुंडे अब खुद गले मे तख्ती डालकर थाने मे जाकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। प्रदेश मे अब सुकून का और अमन चैन का माहौल है। मोदी जी की सरकार के शानदार 9 वर्षों मे अल्पसंख्यक समाज का तीव्र गति के साथ विकास हुआ है मोदी जी ने किसी धर्म देखकर योजनाओं का लाभ नही दिया बल्कि उसी गरीबी देखकर योजनाओं का लाभ दिया है। मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास नारे को स्पष्ट किया है, मोदी योगी सरकार में पसमांदा मुसलमानो को सामाजिक, राजनितिक व आर्थिक लाभ पहुँचा है, मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का नारा चरितार्थ हुआ है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व वाईस चेयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग आतिफ़ रशीद ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को जिताने व मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने कि अपील की, इस मौके पर विधायक तेजपाल नगर जी  ने मोदी योगी सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने कहाँ कि हर जरूरत मंद तक मोदी योगी सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचा है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक अजीम सलमानी ने किया। इस मौके पर उपस्थित उप्र सरकार मदरसा बोर्ड सदस्य व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इमरान अहमद, उपाध्यक्ष सगीर प्रधान ने सरकार की योजनाओं को गिनाया। इस मौके पर हाजी राशिद मलिक इरशाद सिद्दीक़ी, डॉ यूसुफ़ अय्यूब अलवी, जेतून मेवाती, रामवती, फखरू कोटियाँ, रहीसुद्दीन चिश्ती दानिश मलिक, अफ़ज़ल मलिक, आसिफ़ ख़ान, अनीश शेख़, फ़ेमिदा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।